उत्तराखंड : क्रिकेटर मनीष पांडे के गांव पहली बार पहुंची केमू की बस, खुशी से झूम उठे इलाके के लोग
उत्तराखंड के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे के गांव भीड में जब पहली बार केमू की बस पहुंची तो उनके गांव के ही नहीं बल्कि पूरे इलाके के लोग खुश हो गए । लोगों का कहना था कि इससे पूरे इलाके के लोगों को फायदा होगा साथ ही निजी जीप और कार वालों की मनमानी खत्म होगी।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय बागेश्वर से करीब 25 किमी दूर भीड़ी गांव की सड़क को लोनिवि ने दुरुस्त कर दिया है। बस पहुंचने से करीब 300 गांव लाभांवित होंगे। मनीष पांडे 14 जुलाई को जिम्बांवे के खिलाफ पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 17 जुलाई 2015 को टी-20 मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने के सुर्खियों में आए और वे वर्तमान में भारतीय क्रिकेटर हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और सांस्कृतिक वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )