Uttarakhand अस्पताल के बाहर बेंच पर ही मर गया मरीज, मजदूरी कर गुजारा चलाता था
उत्तराखंड से बड़ी खबर है। देहरादून के प्रेम नगर अस्पताल की ओपीडी के बाहर मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गई। मरीज को एक युवक ऑटो से अस्पताल छोड़ गया था, जिसके बाद करीब एक घंटे तक वह बाहर बेंच पर ही बैठा रहा। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।प्रेमनगर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमाशंकर कंडवाल ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे ऑटो से एक युवक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा।
अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज ओपीडी के बाहर लगे बेंच पर ही बैठ गया। मरीज का पर्चा भी किसी और ने बनाया। दरअसल काफी देर बाद भी जब मरीज नहीं उठा तो लोगों ने इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी। गौरतलब है कि डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता करता था।
बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी का काम करता था और उसको एक ऑटो वाला अस्पताल के बाहर छोड़ कर गया था, युवक की तबीयत काफी खराब थी, वो अस्पताल के बाहर बेंच पर ही बैठ गया और पर्ची बनाने के लिए भी किसी और की मदद मांगी और उसकी पर्ची भी किसी और ने बनाई। बाद में जब युवक को बेंच से उठाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी, युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई, युवक का कोरोनावायरस जांच के लिए भी सैंपल ले लिया गया है। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)