Uttarakhand चार साल के बच्चे को खा गया तेंदुआ, दो युवकों को भी बुरी तरह किया घायल
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है, यहां एक 4 साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया, इसके बाद जब परिजनों, गांव वालों और वन विभाग की टीम ने बच्चे की खोज की तो घर से 400 मीटर दूर जंगल में सिर्फ बच्चे का सिर मिला, इस घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह घटना चमोली जिले के भाड़ी गांव की है, यहां गुरुवार शाम को नेपाली मूल के प्रेम बहादुर का पुत्र रमेश अपने घर के बाहर निकला था, शाम को 7:00 बजे के करीब घात लगाकर बैठे तेंदुए ने रमेश पर हमला कर दिया। गुलदार रमेश को उठाकर ले गया, इसके बाद परिजनों के चिल्लाने के बाद गांव वाले मौके पर जमा हुए और वन विभाग की टीम को भी सूचना दे दी गई। रात भर बच्चे की खोजबीन की गई और शुक्रवार सवेरे घर से 500 मीटर दूर बच्चे का केवल सिर बरामद हुआ। गुलदार बच्चे का धड़ खा गया था, घटना के बाद गांव में भय का माहौल है, इस घटना के बाद गांव के आसपास वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगाया जा रहा है।
वहीं उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड के दो गांवों में शुक्रवार सवेरे तेंदुए ने दो युवकों पर हमला कर दिया, इस हमले में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है, इस घटना के बाद इलाके में वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगाया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)