उत्तराखंड : कॉलेज में घुसा गुलदार, लोगों को किया घायल, पकड़ने की कोशिश जारी
उत्तराखंड के एक बड़े मेडिकल कॉलेज में दिनदहाड़े गुलदार घुस गया, गुलदार ने कुछ लोगों को जख्मी कर दिया और उसके बाद वह मेडिकल कॉलेज के भवनों में गायब हो गया। जिसके बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अब वो कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
दरअसल उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक तेंदुआ रविवार को घुस आया और उसने कुछ लोगों पर हमला कर दिया, जिससे परिसर में दहशत फैल गई। उसने दो व्यक्तियों को घायल कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कल सुबह जो तेंदुआ घुसा था, उसे कई जगह देखा गया है और ऐसा माना जा रहा है कि अभी वह एक छात्रावास में मौजूद है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने तेंदुए को पकड़ने के प्रयास शुरू किये। हालांकि सिंह ने बताया कि फिलहाल तेंदुआ कक्षाओं के पास फैक्लटी में हो सकता है और उसे बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वन्यजीव अधिकारियों ने छात्रावास से तेंदुए को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, वहां वह आखिरी बार देखा गया था। उन्होंने कहा कि छात्रावास के सभी लोगों को परिसर खाली करने के लिए कहा गया है। इलाके में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )