देहरादून में हुआ कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास, 40 हजार से ज्यादा युवा आएंगे साल में
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कुआंवाला में देश के पांचवे कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास कर दिया गया है, इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कोस्ट गार्ड के डीजी राजेंद्र सिंह मौजूद थे।
भर्ती सेंटर के लिए प्रदेश सरकार को 42 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें 17 करोड़ रुपये भूमि और 25 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए हैं। हाल ही में डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर यह स्वीकृति पत्र सौंपा था। इस भर्ती सेंटर का पूरा खर्च भारत सरकार वहन करेगी।
इस भर्ती सेंटर में उत्तराखंड के अलावा हरियाणा, राजस्थान और यूपी के युवा भर्ती के लिए आएंगे। यहां साल में दो बार कोस्ट गार्ड की भर्ती होगी, जिसमें करीब 1000 से 2000 के बीच युवाओं को चुना जाएगा। एक मोटे अनुमान के मुताबिक देहरादून में भर्ती सेंटर में साल में 40,000 से भी ज्यादा युवा भर्ती होने के लिए आएंगे। यहां कोस्ट गार्ड का भर्ती सेंटर बन जाने से न सिर्फ उत्तराखंड को बल्कि दूसरे पड़ोसी राज्यों को भी फायदा होगा। अगले डेढ़ साल में यह भर्ती सेंटर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )