नैनीताल जनपद का खेल महाकुंभ हल्द्वानी में शुरू, 22 दिसंबर तक होंगी कई प्रतियोगिताएं Nainital News
खेल महाकुम्भ-2019 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आगाज सोमवार को एफटीआई मैदान हल्द्वानी में हुआ। युवा कल्याण ,शिक्षा विभाग पंचायतीराज, खेल विभाग के सहयोजन में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक किया जायेगा।जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का विधिवत शुभांरम्भ जिला पंचायत अध्यक्क्ष बेला तोलिया ने गुब्बारे उड़ाकर व खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा कर किया। उन्होने कहा सभी खिलाड़ी खेल भावनाओं से खेलें व प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एस.एस जंगपागी ने कहा की खेलकुम्भ कराने का मुख्य उद्देश्य जनपद की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है।
सर्वप्रथम मैदान में 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ का शुभारम्भ किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कोटाबाग ब्लॉक के करन, द्वितीय स्थान पर हल्द्वानी केे गौरव, व तृतीय स्थान पर रामनगर के मनीष रहे, इसी तरह 800 मीटर बालिका वर्ग रेस में प्रथम धारी ब्लाॅक की सुनीता बिष्ट, द्वितीय हल्द्वानी की अन्नू भट्ट व तृतीय भीमताल की निकिता शर्मा रहीं। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख रूपा देवी, अपर जिला अधिकारी द्वारा का पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, पार्षद प्रमोद तोलिया,जिला खेल संमन्वयक महावीर सिंह, पूरन नयाल, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, कमलेश्वरी मेहता, बीओ युवा कल्याण बीसी पंत, भगवत सिंह, शिवेन्द्र नेगी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे, संचालन हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)