उत्तराखंड में उपराष्ट्रपति बोले स्वतंत्रता संग्राम के स्थानीय नायकों को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए
शनिवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उत्तराखंड के दौरे पर थे, उन्होंने रुड़की के निकट कुंजा बहादुरपुर गांव में 1824 के स्वाधीनता संघर्ष के शहीदों की याद में एक कार्यक्रम के साथ ही देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लिया।
रुड़की के निकट कुंजा बहादुरपुर गांव में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम से भी तीन दशक पहले, 1824 तक जब अंग्रेजों ने भारत के एक बड़े भाग पर अधिकार कर लिया तब राजा विजय सिंह के नेतृत्व में रियासत के वीर नागरिकों ने स्वतंत्रता के लिए विद्रोह कर दिया और आजादी की घोषणा कर दी। अंग्रेजों ने कुंजा बहादुरपुर किले पर आक्रमण कर दिया। भीषण युद्ध में सैकड़ों वीर गुर्जर सैनिकों ने बलिदान दिया। सैकड़ों लोगों को एक ही वृक्ष से लटका कर फांसी दे दी गई। राजा विजय सिंह को और उनके वीर सेनापति कल्याण सिंह के मृत शरीर को देहरादून जेल के सामने प्रदर्शित कर उनके शरीर का अपमान किया गया। यह विडंबना है कि हमारे इतिहास में कुंजा बहादुर पुर और इस जैसी अनेक शौर्य गाथाओं को भुला दिया गया। इन वीरों के शौर्य के बिना हमारा इतिहास अधूरा है। हमारा इतिहास बोध सीमित है। राष्ट्रपति ने कहा कि स्थानीय शहीदों को आदर देने के लिए उन्हें हमें अपने पाठ्यक्रम की किताबों में शामिल करना चाहिए।
कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे।
इसके बाद उपराष्ट्रपति ने देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेकर छात्रों को डिग्रियां प्रदान कीं, इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज विश्व का ध्यान भारत की तरफ केंद्रित हो रहा है। भारत एक स्थिर गति से प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर हो रहा है। हम विश्व की अधिकांश बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से तेज़ गति से प्रगति कर रहे हैं। हमारे पास प्रतिभाशाली युवाओं की बहुमूल्य संपदा है, हमारी आबादी का 50 फीसदी, 25 वर्ष से कम आयु के युवा हैं। हमारे पास युवा जनसंख्या की ताकत है, यह demographic dividend देश को असीम संभावनाएं प्रदान करता है। Vice President Venkaiah Naidu at the 17th Convocation of the University of Petroleum and Energy Studies, Dehradun.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)