उत्तराखंड के ऋषभ पंत, IPL में धुआंधार पारी खेलने के बाद भी खुद से हैं निराश, पढ़िए क्यों
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो गया है। एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराया। 21 गेंद पर 49 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि मैच के बाद पंत ने बताया कि वो खुद से कुछ निराश हैं।
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘अगर आप विकेट पर सेट होते हैं, तो आपको अपनी टीम के लिए मैच खत्म करना चाहिए। अगली बार मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा। इस मैच में मैं इसके बहुत करीब पहुंच गया था। मैं इस मैच में बस सकारात्मक होकर खेलने की कोशिश कर रहा था। टी20 क्रिकेट में बस आपको एक बड़े ओवर की जरूरत होती है। हम रोज उन्हीं गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस करते हैं। हम गेंद पर ध्यान देते हैं, गेंदबाज पर नहीं।’
हिंदुस्तान अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार पंत ने आगे कहा, ‘इस मैच में मैंने हार्ड हिटिंग पर नहीं बल्कि टाइमिंग पर ज्यादा ध्यान दिया।’ पंत ने 49 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और पांच छक्के लगाए। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पंत के अलावा पृथ्वी शॉ ने 56 रनों की अहम पारी खेली।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )