उत्तराखंड में मोदी को लगा था सबसे बड़ा झटका, जब वो Man vs Wild की शूटिंग कर रहे थे
डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मैन वर्सेस वाइल्ड को तो आपने देखा ही होगा, इस कार्यक्रम में बीयर ग्रिल्स प्रकृति और जंगलों के कठिन से कठिन माहौल में जीने की कला सिखाते हैं । बियर ग्रील्स ने ऐसा ही एक कार्यक्रम उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर पार्क में फिल्माया। इस कार्यक्रम की शूटिंग 14 फरवरी को की गई थी उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेयर ग्रिल्स के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व में मौजूद थे। लेकिन उस दिन शूटिंग के दौरान प्रधानमंत्री को बड़ा झटका लगा था, यह क्या झटका था इसके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे। पहले आपको यह बताते हैं कि डिस्कवरी चैनल पर यह कार्यक्रम 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित होने वाला है, जिसकी घोषणा खुद बियर ग्रिल्स ने की है, आप यहां इससे जुड़ा एक वीडियो भी देख सकते हैं।
अब आपको बता दें कि उस दिन जब प्रधानमंत्री मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ कार्बेट रिजर्व पार्क के जंगलों में शूटिंग कर रहे थे तभी एक बुरी खबर उनको मिली । प्रधानमंत्री को पता चला कि पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक बस पर हमला कर दिया है जिसमें दर्जनों जवान मारे गए हैं , यह प्रधानमंत्री के लिए एक झटके के समान था, इस खबर को सुनने के बाद प्रधानमंत्री का मूड खराब हो गया, उसके बाद वह लगातार अधिकारियों से इस घटना के सिलसिले में जानकारी लेते रहे, उन्होंने रुद्रपुर में प्रस्तावित अपनी रैली भी उस दिन स्थगित कर दी । देर शाम तक वह टाइगर रिजर्व पार्क में ही मौजूद रहकर इस घटना के सिलसिले में जानकारी लेते रहे और निर्देश देते रहे। बाद में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादियों के शिविरों पर हवाई हमला कर इस घटना का बदला लिया था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)