उत्तराखंड : नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, सफाई के लिए खुद उतर गईं नाले में
उत्तराखंड में अगर कोई जनप्रतिनिधि खुद आगे आकर ऐसे काम करे कि वो समाज के लिए एक प्रेरणा बन जाए तो मिरर उत्तराखंड उनकी आवाज सबसे पहले उठाता है। आज हम आपको नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव के ऐसे ही काम के बारे में बता रहे हैं, एक नाले में उन्होंने गंदगी देखी और आसपास के इलाके में भी गंदगी देखी तो वह खुद उतर गईं अपने समर्थकों और कर्मचारियों के साथ।
मुनियाली वार्ड में सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया। रविवार को सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक गांव के आम रास्तों और मुनियाली गदेरे में सफाई अभियान चलाया।
यहां हम आपको उनकी कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं।
जनप्रतिनिधि बनने का मतलब होता है एक स्टेटस सिंबल खड़ा करना लेकिन हिमानी वैष्णव जैसे कम ही जनप्रतिनिधि हैं इस तरह का काम कर समाज के सामने एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए आप नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News