Uttarakhand : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का समय तय, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का समय तय कर लिया गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की अहम बैठक में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2021 को लेकर चर्चा की गई। साथ ही परीक्षा केंद्रों के लिए भी विचार विमर्श किया गया।
जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि कोविड की वजह से परीक्षा कार्यक्रम में कुछ विलंब हुआ है। समय पर बोर्ड परीक्षा कराकर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा अप्रैल माह में संपन्न करा ली जाएंगी। मई में ही बोर्ड परीक्षा और मई अंतिम सप्ताह व जून के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही जून के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।
इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 1,347 केंद्र बनाए गए है जिसमे हाईस्कूल के 1,48,828 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 1,23,485 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा हरिद्वार जनपद से कुल 44,143 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं सबसे कम चंपावत में 8,255 छात्र परीक्षा देंगे। पौड़ी जनपद में सबसे ज्यादा 166 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 223 संवेदनशील और 22 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 43 नवीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)