पढ़िए उत्तरकाशी में आज फिर क्यों हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 3 दिन में दो बड़ी दुर्घटना
उत्तरकाशी में आज फिर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, 3 दिन पहले भी यहां एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई जिसमें 3 लोग मारे गए थे। उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में आई आपदा के बाद यहां लगातार हेलीकॉप्टर के जरिये राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
आज उत्तरकाशी जिले के चिंवा गांव में आपदा का भीषण प्रभाव होने के कारण हेलीकॉप्टर से क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही थी, इसी बीच टिकोची के पास बागीचों से सड़क तक सेब पहुंचाने वाली तारों के कारण हेलीकॉप्टर को नदी के किनारे पत्थरों पर लैंडिंग करनी पड़ी। इसमें पायलट और को पायलट जख्मी हो गए हैं।
इससे पहले बुधवार को उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। तीन लोगों में पायलट और कोपायलट के अलावा एक स्थानीय व्यक्ति शामिल है। यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद आराकोट क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचा कर वापस लौट रहा था।
ये हेलीकॉप्टर आराकोट क्षेत्र में राहत सामग्री छोड़ने के बाद जब वापस लौट रहा था तो उसका एक हिस्सा एक ट्रॉली के तार से टकरा गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर सामने की पहाड़ी से टकरा गया, देखते ही देखते हेलीकॉप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया और 3 लोगों की मौत हो गई।
हेलीकॉप्टर के पायलट को ट्रॉली का तार न दिखाई देना हेलीकॉप्टर क्रैश का एक बड़ा कारण बना। दरअसल इस इलाके में सेब की खेती होती है और सेब को ढोने के लिए यहां जगह-जगह ट्रोलिया लगाई गई हैं, यही कारण है कि इन ट्रोलियों के तार हेलीकॉप्टर के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)