उत्तराखंड : प्रकृति बाबा केदारनाथ के हिमश्रृंगार में जुटी, तापमान -12 डिग्री के आसपास पहुंचा
Closed
उत्तराखंड में चारों धाम सहित कई उच्च हिमालयी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, केदारनाथ में पांच फीट तो बदरीनाथ में छह फीट तक बर्फ जम चुकी है। केदारनाथ में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यहां तापमान -12 तक गिर गया है।
कर्णप्रयाग, गौचर, आदिबदरी, गैरसैंण, नारायणबगड़, थराली, देवाल में बुधवार रात 8.30 से लगातार बारिश जारी रहने से ठंड बढ़ गई है। बुधवार सुबह चकराता की देवबन, खडम्बा, व्यास शिखर, मोयला टॉप, लोखंडी आदि ऊंची चोटियां नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में हुई पहली बर्फबारी ने बागवानों के साथ पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यापारियों के चेहरे भी खिला दिए हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)