सावधान : खांसी, जुकाम और बुखार के इस सिरप से हो रही बच्चों की मौत, उत्तराखंड में लगा प्रतिबंध
सर्दी, खांसी और जुकाम की एक दवा विशेष या सिरप से बच्चों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं, इसको देखते हुए उत्तराखंड में इस दवा पर खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस दवा का नाम ” कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप” है। ये सिरप हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बनता है और अंबाला की एक कंपनी इसकी मार्केटिंग करती है, पीजीआई चंडीगढ़ में की गई जांच में पता चला है कि दवा में मौजूद एक खास किस्म के साल्ट से छोटे बच्चों की मौत हो रही है।
अब उत्तराखंड में इस दवा की खरीद और बिक्री में रो क लगा दी गई है, राज्य में ड्रग कंट्रोलर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गए हैं, हरियाणा सहित कुछ राज्यों में पहले ही इस दवा पर रोक लगा दी गई है। अगर आपने भी ये दवा खरीदी है तो तुरंत उसे नष्ट कर दें और जरूरत पड़ने पर इस दवा को कभी न खरीदें। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)