उत्तराखंड : सड़क पर दरक कर आया पूरा ग्लेशियर, करीब 14 गांवों के लोग प्रभावित
पिथौरागढ़ जिले में दारमा घाटी को जाने वाली सड़क युसुंग के पास एक बड़े ग्लेशियर के दरकने के कारण बंद हो गई , इससे करीब 14 गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है । लोक निर्माण विभाग पूरी मेहनत से काम कर रहा है, लेकिन ग्लेशियर के लगातार दरकने से सड़क फिर बंद हो जा रही है, इस सड़क के खुलने में लगभग एक सप्ताह लगने के आसार हैं ।
इस वक्त माइग्रेशन का वक्त है, सर्दी के समय में निचले इलाकों में आए दारमा घाटी के ग्रामीण इस समय जाकर अपने गांवों में खेती करते हैं । युसुंग में ग्लेशियर दरकने से सड़क बंद है वहीं सेला से आगे सड़क पर बर्फ जमी है । मार्ग बंद होने से चल, नागलिंग, बालिंग, दांतू, दुग्तू गो, ढाकर, गो, सीपू, मार्छा, विदांग जैसे गांवों तक पहुंच पाना संभव नहीं है। सड़क के बंद होने और लोकनिर्माण विभाग के ढीले काम की वजह से इस इलाके के ग्रामीणों में काफी रोष है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )