Breaking News केदारनाथ धाम से लौट रही युवती पर गिरा हिमखंड, अस्पताल ले जाते हुए मौत
केदारनाथ धाम में इस बार भारी बर्फबारी होने के कारण अभी भी पैदल रास्ते के आसपास काफी बर्फ मौजूद है, कहीं-कहीं पर इन हिमखंडों के टूटने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है, ऐसी ही एक घटना में एक युवती के ऊपर हिमखंड टूटकर गिर गया जिसमें उसकी मौत हो गई।
शनिवार को केदारनाथ से दर्शन कर लौट रही पंजाब निवासी एक युवती लिनचोली व भैरवघाटी के बीच पहाड़ी से गिरे हिमखंड की चपेट में आ गई, गंभीर रूप से घायल युवती को रेस्क्यू कर गौरीकुंड लाते समय युवती ने दम तोड़ दिया। संगरूर-पटियाला (पंजाब) निवासी ओजस्वी (28 वर्ष) अपनी बहन व मंगेतर अभिषेक समेत दो अन्य यात्रियों के साथ केदारनाथ दर्शन कर वापस लौट रही थी। लिनचोली स्थित अस्थायी अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने ओजस्वी को गौरीकुंड स्थित प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )