उत्तराखंड : 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर सतर्कता की सलाह
उत्तराखंड के छह पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इन जिलों में रहने वाले लोग आज सतर्कता बरतें। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज सोमवार को 24 घंटे तक बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है। प्रशासन की ओर से संबंधित सभी विभागों को आगाह कर दिया गया है। लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और सड़क पर सफर न करने की सलाह भी दी जा रही है, साथ ही भूस्खलन वाले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। हालांकि देहरादून में मौसम सामान्य रहेगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)