उत्तराखंड : यहां उड़ने वाला सांप निकलने से मच गई खलबली, सबसे जहरीले सांप को पकड़ने में छूट गए पसीने
उत्तराखंड के हरिद्वार में आज उड़ने वाला सांप निकल आया, जिसके बाद यहां लोगों में खलबली मच गई! दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक इस सांप को पकड़ने में वन विभाग के पसीने छूट गए । आपको बता दें कि ये सांप हरिद्वार के डीएफओ कार्यालय में निकल आया था जिसके बाद आनन-फानन में विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और बाद में इसे जंगल में छोड़ दिया गया।
आपको बता दें कि उड़न साँप क्रिसोपिली (Chrysopelea) जीनस के सांप हैं जो दक्षिण-पूर्वी एशिया, दक्षिणी चीन, और मध्य भारत, बिहार, उड़ीसा और बंगाल में अधिक पाए जाते हैं। यह बहुत तीव्र गति से चलने की क्षमता रखता है जो इसकी विशिष्टता है। यह अपने शरीर को फुलाकर तथा शरीर को एक विशेष आकार देकर एक डाल से दूसरी डाल पर ग्लाइड कर जाता (कूद जाता) है। इसीलिए इसे ‘उड़न साँप’ का भ्रामक नाम दिया गया है। यह इस तरह कूदता चलता है मानो उड़ रहा हो।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )