उत्तराखंड : कहां सी-प्लेन की बात थी, यहां तो तैरता रेस्टोरेंट ही डूब गया, राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी यहां
उत्तराखंड की प्रसिद्ध टिहरी झील में तैरता रेस्टोरेंट पानी में डूब गया । जिसमें राज्य कैबिनेट ने अपनी बैठक भी की थी, तब से करोड़ों का यह रेस्टोरेंट बेकार पड़ा था, इसे सरकार ने न तो स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए दिया और न ही सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इसको चलाने के लिए किसी को खोज पाई।
दरअसल 2015 में चार करोड़ की लागत का तैरता रेस्तरां फ्लोटिंग मरीना तैयार किया गया था। टिहरी झील घूमने आने वाले पर्यटकों को मरीना एक नया अहसास और रोमांच देता, तैरते मरीना में पर्यटक खाने पीने का लुत्फ उठा सकते, लेकिन उसके बाद मरीना का संचालन विभाग शुरू नहीं करा पाया। 2015 से ही मरीना झील के किनारे खड़े खड़े पानी के थपेड़े खा रहा था।
हालांकि सरकार की ओर से टिहरी झील में सी प्लेन चलाने जैसी बड़ी बड़ी बात कही गई है लेकिन यहां तो पर्यटन विभाग अपनी संपत्तियों को नहीं बचा पा रहा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )