उत्तराखंड – देहरादून से जयपुर, जम्मू और अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू, सीएम ने भी की अमृतसर की यात्रा
देहरादून से जयपुर, जम्मू और अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है, इस सेवा के शुरू होने से अब उत्तराखंड अमृतसर और जयपुर हवाई अड्डे के जरिए देश के कई हवाई अड्डों से जुड़ गया है ! विभिन्न शहरों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए इससे काफी सहूलियत होगी, देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से अमृतसर के लिए हवाई जहाज को राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फ्लैग ऑफ किया !इसी हवाई जहाज के जरिए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमृतसर की यात्रा की और स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए।
हवाई यात्रा के लिए लिहाज से इस वक्त उत्तराखंड में काफी विकास देखने को मिल रहा है, स्थानीय हवाई यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत देहरादून और पंतनगर के बीच में भी हवाई यात्रा शुरू की गई है, वहीं राज्य के पहाड़ी इलाके में मौजूद पिथौरागढ़ के लिए भी देहरादून और पंतनगर से उड़ान योजना के तहत हवाई यात्रा शुरू कर दी गई है और जल्द ही राज्य के गोचर हवाई अड्डे को हवाई सेवा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
Mirror News