उत्तराखंड : रुद्रपुर में खुला राज्य का पहला ESIC अस्पताल, मजदूरों को मिलेगा यहां इलाज
रुद्रपुर में उत्तराखंड का पहला ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) अस्पताल खुल गया है, 100 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के खुलने से यहां काम करने वाले मजदूरों को बेहतर इलाज मिल पाएगा। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार को रुद्रपुर में इस अस्पताल का शुभारंभ किया।
इस मौके पर गंगवार ने कहा कि एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सरकार ने ESIC के अंशदान की दर को 6.5% से घटाकर 4% कर दिया है वहीं डिस्पेंसरी-कम-ब्रांच ऑफिस खोले जाने से केन्द्र एवं राज्य सरकारों के बीच में एक बेहतर समन्वय स्थापित हो रहा है। गंगवार ने कहा कि प्रदेश का कोई भी मजदूर अब इलाज से वंचित नहीं रहेगा। केंद्र सरकार ने 2022 तक सभी जिलों में ईएसआइसी अस्पताल खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस मौके पर उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद थे।
श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि ईएसआइसी अस्पताल की योजना सबसे गरीब परिवार के लिए है। 21 हजार से कम वेतन पाने वाले कर्मचारी व मजदूर इसका लाभ उठा सकते हैं। राज्य में सात लाख पंजीकृत मजदूर हैं, जबकि 28 लाख लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)