उत्तराखंड – भीषण दुर्घटना के बाद बेटे का शव देख पिता की भी सदमे से मौत
रविवार को चंपावत जिले के लोहाघाट के पास भीषण सड़क हादसे में बेटे की मौत हो जाने के बाद उसके पिता इस गम को नहीं सहन कर पाए और देर रात उनकी भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दरअसल कल के हादसे में जिन 8 लोगों की मौत हुई थी उसमें कृष्ण चंद्र जोशी भी शामिल थे। देर रात जब उनका शव मरतोली स्थित उनके गांव में पहुंचा तो पिता हेतराम जोशी खुद को नहीं संभाल पाए और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
दरअसल उत्तराखंड के चंपावत जिले में कल एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था , चंपावत के बाराकोट विकासखंड में मिरतोली से शव को घाट ले जा रहा एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया। इस वाहन में 25 लोग सवार थे, 8 मृतकों और 13 घायलों को खाई से निकाला गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया , ये घटना दिन में 12 बजे घटी।
बाराकोट के मिरतोली निवासी शेर सिंह भंडारी की पत्नी खीमा देवी की शनिवार को मौत हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार करने गांंव के करीब 25 लोग रविवार सुबह मैक्स पिकअप वाहन से रामेश्वर घाट जा रहे थे। लिसा डिपो के पास यह वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। लोहाघाट अस्पताल से गंभीर घायलों को हल्द्वानी भेजने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घायलों के उपचार के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को ₹1 लाख की सहायता की भी घोषणा की।
( हम से जुड़े रहने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें।)
Mirror News