Uttarakhand बाहर से आए प्रवासियों में 3 और कोरोना संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 72
उत्तराखंड में बुधवार का दिन काफी बुरा है, बुधवार को अभी तक बाहर से आए 3 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि बुधवार सवेरे देहरादून में एक 52 वर्ष की महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई, महिला दिल्ली से आई हुई थी। इसके बाद शाम को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, युवक गुड़गांव से आया हुआ था और अब देर शाम को एक और व्यक्ति में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि नैनीताल जिले में हुई है और व्यक्ति अमरावती महाराष्ट्र से आया हुआ है।
इससे पहले हल्द्वानी में गुड़गांव से ही आई एक 23 साल की युवती कोरोना संक्रमित मिल चुकी है। उत्तरकाशी में सूरत से आया एक युवक संक्रमित मिल चुका है, उधम सिंह नगर जिले में भी बाहर से आए करीब 4 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं। राज्य में 72 में से 46 लोगों का सफल इलाज हो चुका है। देखिए हेल्थ बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)