उत्तराखंड में सवेरे-सवेरे भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं
उत्तराखंड के उत्तरकाशी और इसके आसपास के इलाकों में आज सवेरे भूकंप के झटके महसूस किये गये, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गयी है । इस भूकंप से जानमाल के किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए ।
राज्य में पिछले कुछ दिनों से थोड़े-थोड़े अंतराल पर भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं, 25 अप्रैल को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, 21 अप्रैल को भी बागेश्वर में रात 8.42 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में था और इसकी तीव्रता 3.5 आंकी गई थी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )