खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, 6 महीने तक यहां बिराजेंगे बाबा केदार, भक्तों का लगा तांता
आज सवेरे यानीकि गुरुवार 5:35 पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए, इस मौके पर करीब 5000 भक्त मौजूद थे ! अगले 6 महीने तक अब बाबा केदार यहीं बिराजेंगे। सबसे पहले 5:35 पर बाबा केदार की डोली को मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया, उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 6:00 बजे से मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया।
भारी बर्फबारी के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त केदारनाथ आए। सेना की जम्मू-कश्मीर लाईट इंफेंटरी के बेंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ का वातावरण भोले बाबा के जयकारो से गुंजायमान हो गया।
शुक्रवार को भगवान बद्रीनाथ के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे, इसके साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा अपने सुरूर पर होगी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 6 मई को ही खोल दिए गए हैं, इस बार शुरुआत के 1 महीने में भक्तों को इन धामों की यात्रा करने पर बर्फ के भी दर्शन होंगे। इस बार उत्तराखंड की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है इस कारण चारों धामों की यात्रा मार्ग में कहीं-कहीं अभी भी 4 से 5 फीट बर्फ जमी हुई है। चार धाम यात्रा को लेकर होटल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों और दूसरे व्यवसायियों में काफी उत्साह है । पर्यटन के लिहाज से भी इस यात्रा को उत्तराखंड के लिए ऑक्सीजन की तरह माना जा रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )