उत्तराखंड : ठेकेदार ने नदी में लगाई छलांग, सुसाइड नोट पढ़कर हर कोई हैरान
उत्तराखंड में एक ठेकेदार ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है, नदी किनारे तक ये ठेकेदार अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर आया था । नदी में कूदने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने ठेकेदार की खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
ये घटना ऋषिकेश के थाना मुनिकीरेती की है। कुंटीपुल के पुल से एक व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी, ये व्यक्ति यहां अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से आया था, उसने अपनी कार किनारे खड़ी की और पैदल पुल की ओर चला गया। पुल के ऊपर चढ़ कर इस व्यक्ति ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। पुल से एक जोड़ी जूते और कार की चाबी मिली। कार (यूके 07बीएम- 6314) को खोला गया तो अंदर एक मोबाइल और एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें देनदारी ज्यादा होने के कारण नदी में कूदकर अपने-आप आप को समाप्त करने की बात लिखी थी। कार के भीतर एक पर्स बरामद हुआ। जिसमें 850 रुपये और एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला। ड्राइविंग लाइसेंस मनमोहित मेहवार (60) पुत्र शेर सिंह निवासी प्रकाश विहार देहरादून का था। घटना बुधवार शाम की है।
पर्स से मिले पते के आधार पर परिजनों को जानकारी दी गई तो पता चला कि व्यक्ति देहरादून में सिविल कॉन्ट्रेक्टर है। परिवार ने ये भी बताया कि व्यक्ति ठेकदारी में काफी घाटा होने के कारण तनाव में रहता था, व्यक्ति की पुलिस ने और एसडीआरएफ ने काफी खोज की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। सुसाइड नोट को पढ़कर हर कोई हैरान है, लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)