देहरादून में डेंगू हुआ अनियंत्रित, राज्य में मरीजों की संख्या पहुंची 493
उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है, सबसे ज्यादा असर राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है। दून में डेंगू के मरीजों की संख्या 481 पहुंच गई है जबकि पूरे राज्य में ये संख्या 493 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अब तक जिन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें 319 पुरुष व 174 महिलाएं शामिल हैं । दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के अलावा कोरोनेशन अस्पताल और गांधी शताब्दी चिकित्सालय में डेगू के मरीजों के इलाज के लिए अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के सर में दर्द कर रखा है। दून के अस्पतालों में प्लेटलेट्स की कमी ने हालात और खराब कर रखे हैं। दून में जिला प्रशासन और वैक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग लगातार डेंगू मच्छर के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है, विभिन्न कॉलोनियों में लोगों के घरों में जांच कर मच्छर का लार्वा पनपने वाली जगहों को नष्ट किया जा रहा है, इसके बावजूद भी शहर में इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)