उत्तराखंड : हेलमेट नहीं पहनने से दो घरों में मातम, टी-शर्ट में लिखा आपको हैरान कर देगा
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना जानलेवा साबित होता है, उत्तराखंड में भी एक ऐसी ही घटना घटी है जिसमें दो युवा बाइक सवार बिना हेलमेट के सड़क पर चल रहे थे कि तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, टककर काफी जबरदस्त थी जिसमें दोनों बाइक सवारों की जान चली गई।
ये घटना हल्द्वानी-चोरगलिया मुख्य मार्ग पर स्थित जोगानाली के पास की है, शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे हल्द्वानी में शॉपिंग कर सिडकुल उकरौली सितारगंज जा रही बिना नंबर की नई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। इससे बाइक सवार ग्राम लछमपुर तारानवाड़ निवासी दीवान सिंह चौंठिया (24) पुत्र त्रिलोक सिंह और बैकुंठपुर शक्तिफार्म निवासी उसका साथी सुमित विश्वास (24) पुत्र गोपाल विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दोनों बाइक सवारों ने जो टीशर्ट पहनी थी उसमें एक टी-शर्ट में लिखा था ‘हम नहीं सुधरेंगे’ जबकि दूसरे युवक की टीशर्ट पर लिखा था ‘दुनिया ने हमको दिया क्या’ ।
घटना की जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक का डीजल खत्म हो गया था, इसलिए उसने ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। डाला खुला होने के कारण ट्रक के इंडिकेटर नहीं दिख रहे थे, यही कारण है कि तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकरा गई, दोनों सवारों के सर में चोट आई है और इसके अलावा उनके शरीर में कहीं भी चोट नहीं है। ऐसे में अगर दोनों युवकों ने हेलमेट पहना होता तो इनकी जान नहीं जाती, इसलिए गाड़ी चलाते वक्त तो थोड़ी सी सावधानी आपकी जान बचा सकती है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )