समीक्षा बैठकों में मुख्यमंत्री सख्त, अधिकारियों को लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनी
उत्तराखंड में नवंबर के अंतिम सप्ताह तक त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव होने हैं इसको देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार पूरी तरह सख्त और सक्रिय हो गई है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक शुरू कर दी है, इस बैठक में विभिन्न विभागों में हो रहे काम की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा की, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि ” PWD विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन कार्यों का समय समय पर निरीक्षण करने व गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए। टिहरी का डोबरा चांठी पुल मार्च 2020 तक हर हाल में तैयार होना चाहिए। इस पुल का 70% कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं तकनीकि शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों की संख्या, ट्रेड की संख्या,छात्र व अध्यापक संख्या की जानकारी मांगी। साथ ही ऐसे पॉलिटेक्निक कॉलेजों की सूची भी माँगी, जहां से पढ़ाई कर सबसे अधिक छात्रों को रोजगार मिला है।“
उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)