उत्तराखंड : राज्य के 500 स्कूलों को अब देहरादून में बैठकर शिक्षक पढ़ा सकेंगे, वर्चुअल क्लासरूम की हुई शुरुआत
समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत कर दी गई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को 150 वर्चुअल क्लासरूम का उद्घाटन किया। बाकी 350 स्कूल में वर्चुअल क्लासरूम 15 दिन के भीतर चालू कर दिए जाएंगे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि ऑनलाइन क्लास से शिक्षको की कमी की समस्या दूर होगी। राज्य में 1200 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम बनाये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रदेश के 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम की शुरुआत हुई है। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा से इसका शुभारंभ किया गया है, इससे प्रदेश के 1.90 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्चुअल क्लासरूम के सेंट्रलाइल्ड स्टूडियो से बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों से लाइव संपर्क किया जा सकता है। जिन स्कूलों में विषय के शिक्षक नहीं हैं उन विषयों की कक्षाएं भी वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से नियमित रूप से संचालित की जा सकेंगी।
आपको बता दें कि वर्चुअल क्लासरूम नवीनतम तकनीक है। यह स्मार्ट क्लासरूम व आईसीटी लैब से आधुनिक है। इस क्लासरूम के जरिये बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं अन्य से लाइव संपर्क कर वार्ता की जा सकेगी। जिन स्कूलों में विषय के शिक्षक नहीं हैं उन विषयों की कक्षाएं भी वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से नियमित रूप से संचालित की जा सकेंगी। उद्घाटन के मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुन्दरम, एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान के डॉ मुकुल कुमार सती भी मौजूद थे। इस कार्य के लिए देहरादून में स्टूडियो का निर्माण किया गया है, जिसके जरिए राज्य के करीब 500 स्कूलों में देहरादून से शिक्षक सीधे छात्रों को पढ़ा सकेंगे और उनसे बातचीत कर सकेंगे। दूसरे चरण में राज्य के 600 और स्कूलों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा, देहरादून में दो स्टूडियो बनकर तैयार हैं जबकि एक स्टूडियो का काम चल रहा है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)