Skip to Content

उत्तराखंड : कुछ मंत्रियों के कार्य प्रदर्शन से पार्टी नाखुश, हो सकता है फेरबदल और मंत्रीमंडल विस्तार

उत्तराखंड : कुछ मंत्रियों के कार्य प्रदर्शन से पार्टी नाखुश, हो सकता है फेरबदल और मंत्रीमंडल विस्तार

Closed
by August 23, 2019 News

उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं, राज्य में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा है जिसको लेकर समय-समय पर विभिन्न तरह की चर्चाएं होती रहती हैं।

राज्य में संख्या के लिहाज से कुल 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जब शपथ ली थी तो उन्होंने 10 मंत्री बनाए थे, कुछ समय पहले कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का देहांत हो गया, जिसके बाद अब मंत्रिमंडल में 3 सीटें खाली हैं जिनको भरने को लेकर चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है । माना जा रहा है कि इस सिलसिले में राज्य बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श भी शुरू कर दिया है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पार्टी कुछ मंत्रियों के कार्य प्रदर्शन से खुश नहीं है, इससे यह भी आसार लगाए जा रहे हैं कि कुछ लोगों को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है और उनकी जगह दूसरे चेहरों को शामिल किया जा सकता है।

यह सभी चर्चाएं उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शुरू हुई हैंं और कुछ ही दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद चर्चाएं और जोर पकड़ रही हैं। बहरहाल मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी और राज्य सरकार कुछ भी सोच रही हो लेकिन यह सब इतना सरल नहीं है। इसका कारण यह है कि राज्य में बीजेपी के विधायकों की संख्या भीषण बहुमत के कारण काफी है और कई विधायक ऐसे हैं जो दो बार से विधायक हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार काफी टेढ़ी खीर साबित होने वाला है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media