उत्तराखंड – राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में टॉर्च की रौशनी में आधे दर्जन प्रसव
उत्तराखंड की राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल , दून महिला अस्पताल से जो जानकारी सामने आ रही है वो प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने के लिए काफी है । मिल रही जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम से बुधवार सवेरे तक इस अस्पताल में लाइट नहीं थी, लाइट न होने की स्थिति में चलाया जाने वाला जेनेरेटर भी खराब था, जिस कारण आधे दर्जन से ज्यादा महिलाओं का प्रसव टॉर्च और मोबाइल टॉर्च की रौशनी में करवाया गया ।
दरअसल राजधानी में तेज बारिश और हवाओं के कारण कई इलाकों में मंगलवार शाम को बिजली आपूर्ति में बाधा आ गई थी, इसका असर राज्य के सबसे बड़े महिला अस्पताल में भी देखा गया, मंगलवार शाम को जब यहां की लाइट चली गई तो जेनेरेटर को ऑन करने की कोशिश की गई, लेकिन जेनेरेटर में खराबी आने के कारण वो शुरू नहीं हो सका । इसके बाद अस्पताल में प्रसव पीड़ा से जूझ रही आधे दर्जन से ज्यादा महिलाओं का प्रसव तो कराया गया, लेकिन इसे शर्मनाक ही कहा जा सकता है कि ये प्रसव टॉर्च और मोबाइल के टॉर्च की रौशनी में करवाने पड़े ।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News