उत्तराखंड : बनेगा रिकॉर्ड, पहले ही सप्ताह चारधाम यात्रियों की संख्या 40,000 के पार
जैसा कि आप जानते हैं उत्तराखंड में इस वक्त चारधाम यात्रा अपने पूरे सुरूर पर है, 10 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा पूरी तरह शुरू हो गई है । केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं । आपको बता दें कि पहले ही सप्ताह यात्रियों की संख्या 40,000 को पार कर चुकी है । सबसे ज्यादा यात्री गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आ रहे हैं । अब तक हुए रजिस्ट्रेशन के अनुसार ….
गुजरात—6144
महाराष्ट्र–5613
यूपी–3789
राजस्थान–2485
उत्तराखंड–1839
आंध्र प्रदेश–1823
दिल्ली–1747
कर्नाटक–1572
तेलंगाना–998
हरियाणा–920
वेस्ट बंगाल–863
तमिलनाडू–776
बिहार–395
छत्तीसगढ़–386
पंजाब–381
हिमाचल–363
झारखंड–269
केरला–362
उड़ीसा–209
चंडीगढ़–106 के अलावा दूसरे अन्य राज्यों से भी यात्री पहुंचे हैं, ये आंकड़े शुक्रवार तक के हैं, इसके अनुसार पहले सप्ताह में भक्तों की संख्या 40,000 को पार कर गई है, विदेशों से भी भक्त आ रहे हैं, इसमें नेपाल से सबसे ज्यादा हैं । 800 से ज्यादा विदेशी नागरिक अभी तक यात्रा के लिए जा चुके हैं, सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश में हो रहे हैं ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )