Skip to Content

उत्तराखंड : बनेगा रिकॉर्ड, पहले ही सप्ताह चारधाम यात्रियों की संख्या 40,000 के पार

उत्तराखंड : बनेगा रिकॉर्ड, पहले ही सप्ताह चारधाम यात्रियों की संख्या 40,000 के पार

Closed
by May 12, 2019 News

जैसा कि आप जानते हैं उत्तराखंड में इस वक्त चारधाम यात्रा अपने पूरे सुरूर पर है, 10 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा पूरी तरह शुरू हो गई है । केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं । आपको बता दें कि पहले ही सप्ताह यात्रियों की संख्या 40,000 को पार कर चुकी है । सबसे ज्यादा यात्री गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आ रहे हैं । अब तक हुए रजिस्ट्रेशन के अनुसार ….

गुजरात—6144

महाराष्ट्र–5613

यूपी–3789

राजस्थान–2485

उत्तराखंड–1839

आंध्र प्रदेश–1823

दिल्ली–1747

कर्नाटक–1572

तेलंगाना–998

हरियाणा–920

वेस्ट बंगाल–863

तमिलनाडू–776

बिहार–395

छत्तीसगढ़–386

पंजाब–381

हिमाचल–363

झारखंड–269

केरला–362

उड़ीसा–209

चंडीगढ़–106 के अलावा दूसरे अन्य राज्यों से भी यात्री पहुंचे हैं, ये आंकड़े शुक्रवार तक के हैं, इसके अनुसार पहले सप्ताह में भक्तों की संख्या 40,000 को पार कर गई है, विदेशों से भी भक्त आ रहे हैं, इसमें नेपाल से सबसे ज्यादा हैं । 800 से ज्यादा विदेशी नागरिक अभी तक यात्रा के लिए जा चुके हैं, सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश में हो रहे हैं ।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media