हर बार से अलग मनमोहक बर्फीली चारधाम यात्रा, भक्तों के स्वागत में जुटा उत्तराखंड प्रशासन
मंगलवार को उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी, 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं, 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इस बार की चार धाम यात्रा की खास बात यह है कि अगर आप अगले 1 महीने के अंदर चार धाम यात्रा करते हैं तो आपको बर्फबारी और बर्फ के जमकर दीदार हो सकते हैं । दरअसल इस बार उत्तराखंड की ऊपरी पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई है और यही कारण है कि इन सभी धामों में अभी भी 3 से 4 फीट तक बर्फ जमी हुई है। बर्फ के कारण यात्रा व्यवस्था में कुछ परेशानियां जरूर हो सकती है लेकिन यहां का नजारा अपने आप में यात्रियों के लिए विचित्र और अद्वितीय होगा। यात्रा शुरू होने से पहले चारधाम को जाने वाली ‘ऑल वेदर रोड’ पर चल रहा काम भी रोक दिया जाएगा जिससे कि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई असुविधा न हो।
उत्तराखंड प्रशासन ने बर्फ की मोटी परत को हटाते हुए चारों धाम तक रास्ता खोल दिया, हालांकि काफी बर्फ होने के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री में घाटों के किनारे पिछले बार की तरह अवसंरचना को इस बार विकसित नहीं कर पाए हैं। राज्य के मुख्य सचिव ने भी यहां चारों धामों की तैयारियों का जायजा लिया, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्था की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, सचिव आपदा अमित नेगी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, डीआइजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।
इस बार भारी बर्फबारी, खराब मौसम के कारण शुरुआत के 1 महीने में चार धाम यात्रा के दौरान कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण चारों धामों का इस वक्त जो नजारा है वह मनमोहक है। राज्य सरकार की ओर से दावा किया गया है कि चारधाम यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी और अगर आप बर्फ के साथ चार धाम की यात्रा और हिमालय के आध्यात्म को महसूस करना चाहते हैं तो शुरुआत का 1 महीना चार धाम यात्रा का सर्वोत्तम वक्त है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )