Uttarakhand होम क्वारंटीन में 17 साल की लड़की की मौत से हड़कंप, संक्रमितों का भी बढ़ रहा लगातार आंकड़ा
उत्तराखंड में 7 दिन के संस्थागत क्वॉरेंटाइन को पूरा कर 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रह रही एक लड़की की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। चिकित्सकों का कहना है कि लड़की में खून की कमी थी, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग खबर मिलते ही सक्रिय हो गया है, लड़की कुछ दिनों पहले अपने गांव वापस आई थी, इसलिए मृतक के सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं, वहीं मृतक के संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट कर उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह घटना चंपावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के बालातड़ी गांव की है, इस गांव के चौड़ापिता इलाके में दयानंद जोशी की पुत्री खष्टी जोशी की मौत हो गई है। खष्टी जोशी की उम्र 17 वर्ष थी और 13 मई को रुद्रपुर से अपने गांव वापस आई थी। रुद्रपुर से आने के कारण उसको पहले 7 दिन के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया और उसके बाद जांच में स्वस्थ पाए जाने के बाद घर पर क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया, मंगलवार देर रात लड़की की मौत हो गई। लड़की की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके में पहुंचकर मृतक और उसके संपर्क में आए लोगों का सैंपल ले लिया है, वहीं उत्तराखंड में आज बुधवार को भी लगातार संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। बुधवार में राज्य में 69 नये कोरोनावायरस के केस मिले हैं, इसके बाद राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 469 हो गई है, इसमें से 79 लोगों का सफल इलाज हो चुका है।
मंगलवार को राज्य में 51 नए कोरोना केस मिले थे, इसके बाद कुल आंकड़ा 401 पर आ गया था, वहीं बाहरी राज्यों से प्रवासियों का लगातार उत्तराखंड आना जारी है, इस बीच राज्य सरकार ने जांच की संख्या भी बढ़ा दी है, इसको देखते हुए माना जा रहा है अभी राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)