उत्तराखंड : टॉपर गौरांगी बनना चाहती हैं IAS, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने घर जाकर दी बधाई
कल जब सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित किए गए तो उत्तराखंड को भी गौरवान्वित होने का मौका मिला, ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने ऑल इंडिया सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 498 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रदेश में टॉप किया।
गौरांगी चावला ने बताया कि वो आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वो प्रतिदिन 5 घंटे पढ़ाई करती थी। परीक्षा के दौरान उन्होंने पढ़ाई का समय बढ़ाकर 9 घंटे कर दिया। गौरांगी ने दसवीं की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त किए थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गौरांंगी के घर जाकर उनको बधाई दी।
पढ़ाई के अलावा जब भी गौरांगी खाली रहती है वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक्टिव रहती हैं। साथी अपने पालतू जानवर कुत्ते के साथ समय बिताती हैं। उत्तराखंड टॉपर गौरांगी चावला अपना प्रेरणास्रोत दिवंगत दादा स्वर्गीय केएल चावला को मानती हैं। उनके दादा स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड थे। जिनका पिछले वर्ष देहांत हो गया। गौरांगी चावला का कहना है कि परीक्षा से पहले उन्होंने अपने सभी विषयों की करीब 5 बार अच्छे से तैयारी की थी। परीक्षा में भी उन्होंने अपना 100% दिया था मगर यह उम्मीद नहीं थी कि मेरिट में आएंगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और सांस्कृतिक वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )