उत्तराखंड : ढलान पर रोडवेज का ब्रेक फेल, बड़े हादसे से बचाया चालक के एक कदम ने
रविवार को उत्तराखंड में एक बड़ा बस हादसा होने से बच गया, उत्तराखंड रोडवेज की एक बस का पहाड़ में चढ़ते समय ढलान में ब्रेक फेल हो गए । इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, बस में करीब 30 यात्री सवार थे । ढलान में जब बस पीछे की ओर जाने लगी तो चालक ने अपनी सूझबूझ से खाई की ओर बचाकर बस को पहाड़ी की ओर टकरा दिया, चालक के इस एक कदम से 30 यात्रियों की जान बच गई ।
ये घटना उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट डिपो की बस के साथ हुई, रोडवेज बस (यूके 07पी/1972) रविवार को टनकपुर से लोहाघाट आ रही थी। तभी चंपावत से करीब 23 किलोमीटर दूर स्वांला मंदिर के नजदीक चढ़ाई में बस का एकाएक ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर मदन कुंवर ने बस को पहाड़ी से टकराकर खाई में गिरने से बचा लिया ।
कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस डेढ़ लाख किलोमीटर से ज्यादा रास्ता तय कर चुकी है और पुरानी है वहीं रोडवेज ने ब्रेक फेल होने का कारण बस का ज्वाइंट प्रेशर खराब होना बताया ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )