Breaking News उत्तराखंड : युवक पर भालू का जानलेवा हमला, काफी खून बहने से स्थिति नाजुक
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है, यहां एक युवक पर एक भालू ने हमला कर दिया है, युवक बुरी तरह घायल हो गया है और उसका काफी खून बह गया है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, फिलहाल युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। Chamoli News
ये घटना उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जिले के विकास खंड घाट की है, हालांकि स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर भालू युवक को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। घायल युवक का नाम नैन सिंह है, हमले के बाद उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचाया गया, खून ज्यादा बह जाने के कारण की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है। राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसमें गुलदार और भालू के हमले ज्यादा हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)