Uttarakhand बागेश्वर के लिये अच्छी खबर, बना राज्य का तीसरा कोरोना मुक्त जिला
टिहरी और रुद्रप्रयाग के बाद बागेश्वर उत्तराखंड का तीसरा कोरोना मुक्त जिला बन गया है, जिले के कोविड-19 अस्पताल में सात कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था, जो शुक्रवार को पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। इसके बाद बागेश्वर राज्य का तीसरा कोरोनावायरस फ्री जिला बन गया है।
जिले में 19 मई को पहली बार दो लोगों में संक्रमण के मामले सामने आए थे, बागेश्वर के कोरोनावायरस फ्री होने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन सहित चिकित्सकों में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब सिर्फ 600 के करीब कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस हैं, राज्य में अब तक 46 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
देहरादून में एक अखबार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई लम्बी है। हमने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर बनाए। कोविड केयर सेंटर में लगभग 22 हजार बेड उपलब्ध हैं। आवश्यकता से कहीं अधिक स्तर पर हमने तैयारी की। हमने इस दौरान 400 से अधिक डाक्टर भर्ती किए। मेडिकल और पेरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। आज 5 सरकारी और 2 प्राईवेट लेब में कोविड-19 के संक्रमण के सैम्पल की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त एनसीडी दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ में भी सेम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। मार्च में हमारे यहां कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग सुविधा नहीं थी। आज हमारे पास 20 टूनेट मशीनें हैं। कुछ और एडवांस मशीनों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। क्वारेंटाईन सेंटरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्घ कराई गईं। हमने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत हो तो होटलों में भी इसकी व्यवस्था की जा सकती है। इस दौरान वेंटिलेटरों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)