पौड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा सरकार काम का बोझ बढ़ा रही पर मानदेय नहीं Pauri Garhwal News
पौड़ी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया, सोमवार को इन्होंने पौड़ी में रैली निकाली, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार उनके ऊपर काम का बोझ बढ़ा रही है, उनसे विभिन्न तरह के डाटा एकत्र करवा रहे हैं लेकिन उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही है। आगनबाडी कार्यकर्ताओं ने उनको दिए गए मोबाइल को भी वापस लेने की मांग की है, आइए आपको बताते हैं कि ऐसी मांग क्यों की गई है….
कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें जो नए मोबाइल फोन दिए गए हैं या तो उन्हें वापस ले लें या उनमें लगाए गए नियम और शर्तों को समाप्त कर दिया जाए। साथ ही मानदेय को बढ़ाकर 18000 रुपये किया जाए, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए मोबाइल फोन भी परेशानी का सबब बने हुए हैं, सरकार जब-तब विभिन्न कार्यों के लिए डाटा मांग रही है। कार्यकर्ताओं ने न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपए करने, मोबाइल फोन वापस लिए जाने, यात्रा भत्ता देने के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश दिए जाने की मांग की है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)