उत्तराखंड : सड़क हादसे में 2 जवान लड़कों की मौत, पूरे इलाके में शोक की लहर
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर इलाके से एक बुरी खबर है, यहां एक सड़क हादसे में 2 जवान लड़कों की मौत होने से उनके परिजनों समेत पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है! दोनों लड़के खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, रविवार देर रात मंदिर से लौटते वक्त दोनों की मौत हो गई , इस घटना के बाद पूरे गांव में दुख की लहर है !
मुक्तेश्वर के ग्राम बना निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपाल (24) पुत्र नारायण सिंह बिष्ट और रघुवर सिंह (25) पुत्र दीवान सिंह बिष्ट कुछ दिन पूर्व अपने मित्र पंकज सिंह, अनिल सिंह, गोपाल सिंह और खीमराज सिंह के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए गए थे। रविवार रात सभी दोस्त रुद्रपुर पहुंचे और कुछ देर सिडकुल में काम करने वाले जगतपुरा निवासी एक दोस्त के घर पर रुके। रात करीब 12 बजे सभी अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर हल्द्वानी के लिए निकले। नैनीताल रोड स्थित पारले चौक के पास पहुंचने पर सामने से आ रही एक कार ने भूपेंद्र और रघुवर की बाइक (यूके04वाई-4206) को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक से छिटक कर सड़क पर गिर गए। इससे पहले कि दोनों संभल पाते पीछे से आ रहे दस टायरा ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार और ट्रक चालक वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने कार और ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सड़क पर पिछले 3 महीनों में दुर्घटना के कारण 87 लोगों की मौत हो चुकी है जो कहीं न कहीं सड़क सुरक्षा के लिहाज से चिंता पैदा कर रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )