Uttarakhand : मां-बेटे समेत 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, 2 बच्चों सहित तीन लोग बुरी तरह घायल
उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे सहित एक अन्य महिला की मौत हो गई जबकि दो छोटे बच्चों सहित एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। हैरानी की बात यह है कि छ: के छ: लोग एक मोटरसाइकिल पर सवारी कर रहे थे, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मोटरसाइकिल सवार द्वारा छह लोगों को बैठाना और कहीं भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इनको नहीं रोकने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये घटना हरिद्वार जिले के रुड़की के मंगलौर की है, यहां ऊदलहेड़ी निवासी कुलदीप उर्फ फोनी शनिवार सुबह किसी काम से अपनी पत्नी पूनम और डेढ़ साल के बेटे सागर को लेकर रुड़की आया था। दोपहर में तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के पास उसके भाई संदीप की पत्नी मीनाक्षी अपने दो बच्चों चिंकी और किरण के साथ घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। कुछ आगे बढ़ने पर बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर काफी भयंकर थी, दुर्घटना में कुलदीप की पत्नी और बेटे सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप उसके भाई की पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां कुलदीप की भाभी मीनाक्षी ने दम तोड़ दिया। कुलदीप और उसके भाई के दो छोटे बच्चों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, एक ही परिवार में इतनी मौत होने से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। कुलदीप द्वारा एक ही बाइक पर 6 लोगों को बैठाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं ट्रैफिक पुलिस की प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल कुलदीप जब 6 लोगों को गाड़ी में बिठा कर ले जा रहा था तो तब भी किसी चेक पोस्ट पर उसको रोका नहीं गया। कुलदीप की लापरवाही और यातायात पुलिस के सतर्क नहीं होने के कारण एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई, इस घटना के बारे में सुनकर इलाके में हर कोई स्तब्ध है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)