रुद्रपुर : अगवा मासूम पुलिस ने किया बरामद, आरोपियों से दो साल पहले अगवा एक और बच्चा मिला
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से रविवार रात को अगवा हुआ बच्चा पुलिस ने बरामद कर लिया, उत्तराखंड पुलिस ने सीसीटीवी और अपनी जांच के आधार पर महज 24 घंटे में अगवा बच्चे को खोज निकाला। इस मामले में पुलिस ने एक पुरुष और तीन महिलाओं को अरेस्ट किया है। अपहरणकर्ताओं से 2 साल पहले अगवा हुआ एक और बच्चा बरामद किया गया है।
दरअसल रुद्रपुर में एक 3 साल का मासूम घर के बाहर से लापता हो गया, बच्चा रविवार शाम को अपने घर के बाहर खेल रहा था, तब से वह लापता था। परिजनों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट लिखाए जाने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें 2 लोग बच्चे को ले जाते हुए दिख रहे थे। इसके बाद बच्चे के अपहरण की आशंका जताई जा रही थी और बच्चे की खोजबीन में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। Udhamsinghnagar News
ये घटना रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प आजाद नगर की है, यहां सिडकुल में काम करने वाले राकेश अपने परिवार के साथ रहते हैं, रविवार शाम को 8 बजे राकेश का पुत्र शिवा अपने घर के बाहर खेल रहा था, कुछ देर बाद शिवा घर के बाहर से गायब हो गया! परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला, पुलिस में शिकायत करने के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें 2 लोग बच्चे के साथ दिख रहे थे! इस सब के बाद ही शिवा के अपहरण की आशंका जताई जा रही थी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)