उत्तराखंड : भिखारी दुनिया को कह गया अलविदा, लेकिन उसके पास मिले कैश से लोग हैरान
उत्तराखंड में एक भिखारी की मौत हो गई, लेकिन उसके पास जो कैश और एफडी मिली है उससे लोग हैरान हैं, भिखारी ने भीख मांग-मांग कर इतनी बड़ी रकम जमा कर ली थी कि लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है । ये घटना उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की है ।
दरअसल मूल रूप से सेराघाट क्षेत्र का निवासी नारायण दत्त पांडे (50) दृष्टिहीन था। वह मानसिक रूप से भी स्वस्थ नहीं था। वह कई साल से अल्मोड़ा में बद्रेश्वर के निकट बनी छोटी सी झुग्गी में रहता था और भीख मांगा करता था । शनिवार को दिव्यांग (दृष्टिहीन) भिखारी अपनी झुग्गी के पास मृत पड़ा मिला। उसके पास से हजारों रुपए मिले। इतना ही नहीं उसके नाम पर बैंक एफडी भी थी।अल्मोड़ा नगर में मृत भिखारी के पास 80 हजार रुपये थे। तलाशी में उसके कपड़ों से 64 हजार रुपये बरामद हुए और उसके नाम 16 हजार रुपये की बैंक एफडी थी। पुलिस ने घटना के बाद भिखारी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया और उसकी जमा रकम भी उसके परिजनों को सौंप दी ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )