उत्तराखंड से 8 लोग आ रहे हैं पीएम मोदी से बोर्ड परीक्षा के टिप्स लेने, 5 छात्र शामिल
बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं और इसीको देखते हुए 29 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए अभिभावक, छात्र और शिक्षक प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षाओं पर चर्चा करने वाले हैं । इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से भी पांच छात्र दो अभिभावक और एक शिक्षक दिल्ली पहुंच रहे हैं । इस कार्यक्रम में पीएम मोदी इन लोगों को बोर्ड परीक्षा में सफलता के टिप्स देंगे और इस दौरान आने वाली परेशानी पर चर्चा करेंगे ।
चयनित छात्रों में राजकीय इंटर कॉलेज पौंठी, रुद्रप्रयाग के 10वीं के आयुष भट्ट, जवाहर नवोदय विद्यालय पोखाल के 12वीं के दीक्षांत नौटियाल, आदर्श विद्यालय राजकीय कॉलेज कोटद्वार के 11वीं के शुभम नेगी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला की 12वीं की छात्रा स्मिता और डीएवी पब्लिक स्कूल पौड़ी की 12वीं की छात्रा रिषिका जयसवाल शामिल हैं । वहीं, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पौंठी, रुद्रप्रयाग के शिक्षक पीयूष शर्मा को शिक्षक श्रेणी में चुना गया है। देहरादून बद्रीपुर, जोगीवाला निवासी सुभाष भट्ट और बद्रीश कॉलोनी निवासी प्रतिमा शुक्ला को कार्यक्रम के लिए बतौर अभिभावक चुना गया है ।
समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक ज्योति यादव ने सभी चयनित छात्रों को स्कूल ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में पहुंचने के निर्देश दिए हैं वहीं राज्य भर के विद्यालयों को निर्देश दिय् गए हैं कि वो अपने यहां इस कार्यक्रम को लाइव दिखाएं ।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News