मंगल ग्रह पर पहुंचा पृथ्वी से गया अंतरिक्ष यान, कई अनसुलझे सवालों का जवाब देगा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान मार्स इनसाइट मंगल ग्रह पर उतर गया है, भारतीय समय के अनुसार ये यान सोमवार देर रात 2:00 बजे के करीब मंगल ग्रह पर उतरा, इससे पहले 2010 में क्यूरियोसिटी नाम का अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह पर उतरा था, उसके बाद मार्स इनसाइट मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान है। उतरने के कुछ ही समय के बाद इस अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह से पृथ्वी पर संदेश भेजना शुरू कर दिया। इस यान की सबसे बड़ी खासियत है कि ये अपने रोबोटिक हाथों के जरिए मंगल ग्रह की सतह पर 100 से 200 मीटर तक खुदाई कर सकता है, और सतह के अंदर की बनावट के आंकड़े पृथ्वी पर भेज सकता है। जिस जगह पर 2010 में क्यूरियोसिटी अंतरिक्ष यान उतरा था उस से करीब 200 किलोमीटर दूर इस यान को उतारा गया है। यह यान मंगल ग्रह से जो संदेश भेजता है उसको मंगल ग्रह के चारों ओर परिक्रमा कर रहे दो उपग्रह रिसीव करते हैं और उन संदेशों को पृथ्वी पर भेजते हैं। यह जान जिस समय मंगल ग्रह पर प्रवेश कर रहा था उस समय इसकी गति 20000 किलोमीटर प्रति घंटा थी जो पैराशूट के सहारे कम हुई और अंत में यान को इसके ऊष्मा रोधी कवर से अलग कर तीन पैरों के सहारे ग्रह पर उतारा गया।
Mirror Science
(हमसे संपर्क या जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे facebook पेज को Like या Follow करें)
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )