प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल यात्रा, संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश
अपनी नेपाल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने नेपाल के पशुपतिनाथ और मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किये।
मोदी ने नेपाल के पीएम सहित नेपाल के विभिन्न नेताओं से मुलाकात भी की, मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच व्यापार भी रिश्तों की एक अहम कड़ी है। नेपाल बिजली उत्पादन के क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहा है। आज भारत से लगभग 450 मेगावाट बिजली नेपाल को सप्लाई होती है। इसके लिए हमने नई ट्रांसमिशन लाइंस बिछाई हैं
नेपाल यात्रा के पहले दिन जनकपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का बरबीघा मैदान में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नेपाल के पीएम ओली भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार इस अवसर पर पीएम मोदी ने नेपाल के पीएम द्वारा उपहार में दिया गया मैथिली कुर्ता पहना था। अभिनंदन समारोह में पीएम मोदी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल और भारत के संबंध राजनीति, कूटनीति, समरनीति से परे देव-नीति से बंधे हैं। उहोंने साथ ही कहा कि नेपाल के विकास में ही क्षेत्रीय विकास का सूत्र है।
प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि इतिहास साक्षी रहा है, जब-जब एक-दूसरे पर संकट आए, भारत और नेपाल दोनों मिलकर खड़े हुए हैं । प्रधानमंत्री ने साथ ही जनकपुर और आसपास के इलाके के विकास के 100 करोड़ रुपये की सहायता राशि की भी घोषणा की। इसके बाद पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। उनसे सबसे पहले नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच आपसी हित से जुड़े कई मामलों पर बात हुई। कुल मिलाकर भारत की कोशिश है कि नेपाल किसी तरह से चीन के ज्यादा नजदीक न जाए और यही भारतीय कूटनीति का मूलमंत्र है।
Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें)
( For latest News Update CLICK करें)
( अपने विचार और आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)