Skip to Content

Breaking News उड़ते विमान में लगी आग, 41 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Breaking News उड़ते विमान में लगी आग, 41 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Closed
by May 6, 2019 News

रूस की राजधानी मॉस्को के शेरमेत्योवो हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग के दौरान एक सुखोई सुपरजैट विमान आग के गोले में बदल गया। रूसी जाचकर्ता का कहना है कि हादसे में दो बच्चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई। विमान में कुल 78 लोग सवार थे।

रूसी एरोफ्लोट सुखोई सुपरजैट विमान ने हवाई अड्डे से आर्कटिक शहर मरमांस्क के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही इसमें धुआं उठने लगा। विमान की चालक दल ने तुरंत एटीसी को सूचना दी। इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के दौरान पूरा विमान आग के गोले में बदल गया। हालांकि इसमें सवार लोगों को विमान से निकाल लिया गया, केवल एक फ्लाइंग स्टीवर्ड की मौत हुई। हादसा इतना भयानक था कि विमान से निकलती आग की लपटों और आसमान में धुएं को दूर से देखा जा सकता था। हादसे में दो बच्चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई।

विमान से निकाले गए लोगों का कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि उन्हें लगा था कि कोई जीवित नहीं बचा होगा। हादसे की तस्वीरें सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान दो साल पुराना था। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी। 

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media