मिलिए उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की साहसिक महिला बाइकर से, जूझना इनका शौक है
0
Be First!
उम्र मात्र 19 वर्ष और काम ऐसा कि लोग दातोंं तले उंगली दबाने लगें, जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की पहली महिला बाइकर सुचेता सती की।
सुचेता सती ने अभी कुछ ही समय पहले बाइक के द्वारा 18000 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई वाले खारदुंगला दर्रे की यात्रा कर उत्तराखंड की बेटियों के जुझारूपन को सामने ला दिया।
और अब सुचेता तैयारी कर रही हैंं कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर करने की। सुचेता जोशीमठ की रहने वाली हैंं और देहरादून के डीएवी कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैंं।
काफी कम उम्र में ही इन्होंने बाइक चलाना सीख लिया था और अब यह पूरी तरह साहसिक बाइकिंग की अभ्यस्त हो चुकी हैंं।
Mirror News