बर्फ से ढक गए उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़, मसूरी और धनौल्टी में पहली बर्फबारी से लोग काफी खुश
उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में मौसम में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है, बुधवार को जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात हुआ, वहीं मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार सवेरे से जहां मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है वहीं पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। चकराता, मसूरी और धनोल्टी के पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं, इससे यहां आने वाले पर्यटक काफी सुकून महसूस कर रहे हैं। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बद्रीनाथ, केदारनाथ हेमकुंड और गोमुख में भारी बर्फबारी हुई है, गंगोत्री यमुनोत्री जानकीचट्टी, हरसिल घाटी और खरसानी जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी की खबरें हैं वहीं कुमाऊं में पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ है।
इस बर्फबारी का असर उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, उधम सिंह नगर, हल्द्वानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, यहां कई जगह पर लोग अलाव सेकते हुए देखे गए, हालांकि लोगों की शिकायत है कि अभी भी प्रशासन की ओर से अलाव की ठीक से व्यवस्था नहीं की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में मौसम ऐसा ही बना रहेगा और जल्द ही नैनीताल के आसपास की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, वहीं मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी से स्थानीय लोग काफी खुश हैं उनका मानना है कि इससे यहां पर्यटकों की आवाजाही बड़ेगी।
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)